चीन से लौटी छात्रा पहुंची अस्पताल तो डॉक्टर नौ दो ग्यारह हो गए

THE UP KHABAR 

coronavirus : कोरोना वायरस दुनिया भर के लिए  खतरा बन के मंडरा रहा है, और हम सब ये बात बहुत ही अच्छी तरह से जानते है की इस जानलेवा वायरस की शुरुआत चीन से हुई है।

coronavirus

कोरोना वायरस दुनिया भर में फैलने के बाद भारत में भी अपने कदम रख चूका है, लोगो को अपने संक्रमण में लेन से पहले यह भारत के सोशल मीडिया को संक्रमित कर चूका है , पूरे सोशल मीडिया पर कोरोना का इतना  डर चल रहा है की आम जनता के साथ-साथ अब डॉक्टरों पर भी खौफ दिखने लगा है .

ये भी पढ़े : लखनऊ में कोरोना का मिला मरीज़, संपर्क में आने वालों की भी हुई जांच

गुरुवार को ऐसा कुछ देखने मिला उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जिले में जब चीन से लौटी  MBBS की छात्रा खुद का सर्दी ज़ुखाम दिखने के लिए अस्पताल पहुंची, अस्पताल में जब छात्रा ने बताय की वह चीन से MBBS  कर के आयी है तो डॉक्टर मौका पाते ही वह से कुर्सी छोड़ रफूचक्क्र हो गया।

इसकी सूचना जब रैपिड रिस्पांस टीम को मिली तो उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर छात्रा की जांच की। उसमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। बता दें कि नाथनगर की एक 23 वर्षीय छात्रा चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वह तीन फरवरी को घर लौटी थी उसे 28 दिन निगरानी में भी रखा गया था

Related Articles

Back to top button