लखनऊ : मनाई महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती
आज निर्बल विकास जनकल्याण सेवा संस्थान के द्वारा हाथीखाना, प्राइमरी विद्यालय, रानीगंज, फतेहगंज
आज निर्बल विकास जनकल्याण सेवा संस्थान के द्वारा हाथीखाना, प्राइमरी विद्यालय, रानीगंज, फतेहगंज में संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्रा एवं महासचिव रमेश कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं गरीब बच्चों को मिष्ठान, फल, किताबें आदि वितरित कर जयन्ती धूमधामम से मनाई।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव रमेश कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को गांधी जी के बताये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए और सभी को बिना द्धेष एवं जात-पात के बराबर का सम्मान देना चाहिए।
संस्था के सदस्यों और पदाधिकारियों को दोनों महान हस्तियों की जीवन शैली को अपने व्यवहार में अपनाते हुए देश को एक नई दिशा प्रदान करनी चाहिए। गांधी जी से हमें सत्य, अहिंसा एवं शांति तथा शास्त्री जी से हमें सादगी एवं कर्मठता की सीख मिलती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्या कंचन मिश्रा, नीता शुक्ला, मो0 सलमान, अमिता शर्मा, अंजली गुप्ता, गीता लोधी, मीरा, अवधेश कुमार निगम, लक्ष्मी साहू, सूरज कुमार सिंह, बबिता वर्मा, कामता प्रसाद पाल एवं राधा रावत के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :