शाहजहांपुर : ओवरहेड टैंक से कूदकर दो युवकों ने दे दी जान

शाहजहांपुर में ओवरहेड टैंक से दो युवक कूद गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक के परिजनों ने

शाहजहांपुर में ओवरहेड टैंक से दो युवक कूद गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक के परिजनों ने ससुरालवालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है वहीं दूसरे युवक ने आत्महत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे दो युवक थाना सदर बाजार क्षेत्र के ककरा कला मोहल्ले में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े और एक साथ कूद गए जिससे दोनों की मौत हो गई।

पूर्व सभासद प्रशांत सक्सेना ने दोनों की पहचान कर घरवालों को सूचित कर दिया। एक युवक चौक आला खां मोहल्ले का रहने वाला आकाश उर्फ अमित (25) पुत्र रामपाल था जबकि दूसरा महमंद हद्दफ का रहने वाला सौरभ कुमार (24) पुत्र मुकेश कुमार था। मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि आकाश कृभको श्याम फर्टिलाइजर्स में पेट्रो केमिकल इंजीनियर था। उसकी शादी तीन महीने पहले लखनऊ की अंजली से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले आकाश को प्रताड़ित करते थे। 27 सितंबर को ससुरालवाले अंजली को आकाश की इच्छा के विरुद्ध लखनऊ ले गए थे। तब से तनाव के कारण आकाश नौकरी पर भी नहीं जा रहा था।

30 सितंबर को आकाश अपनी पत्नी को लेने लखनऊ गया था लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया था। तब से वह तनाव में था। शुक्रवार शाम को किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद उसके ओवरहेड टैंक से कूदने की सूचना आ गई। वहीं सौरभ के परिजनों ने बताया कि वह एक डॉक्टर के यहां कंपाउंडर था। पिता मुकेश साइकिल मैकेनिक हैं। एक साल पहले उसकी हरदोई के माधौगंज की रहने वाली आरती से शादी हुई थी।

शुक्रवार शाम को उसके पास किसी का फोन आया और वह घर से चला गया। बाद में उसके टंकी से कूद जाने की खबर मिली। दोनों के परिजनों के मुताबिक सौरभ और आकाश को उन्होंने कभी साथ नहीं देखा था। वे दोनों साथ में क्यों कूद गए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि दोनों युवकों के मोबाइल पैटर्न लॉक हैं। कॉल डिटेल निकाली जा रही है। जांच के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।

Related Articles

Back to top button