इस देश में मिले Amazon के 20 हजार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मची अफरातफरी
यह बड़ा मामला अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी Amazon में देखने को मिला, जहां के 20 हज़ार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
यह बड़ा मामला अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी Amazon में देखने को मिला, जहां के 20 हज़ार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ख़बरों के मुताबिक, ये सभी कर्मचारी डिलीवरी बॉय थे और कई जगहों पर इन्होंने सामान की डिलीवरी भी की थी।
कर्मचारियों के दबाव के बाद कंपनी ने पहली बार संक्रमितों की संख्या बताते हुए दावा किया कि उसके कर्मचारियों में संक्रमण की दर सामान्य तौर पर अमेरिकी जनसंख्या की तुलना में कम है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।
वहीं ख़बरों के मुताबिक,एमेजॉन के कर्मचारी और श्रम संगठन कंपनी पर दबाव बना रहे थे कि वह कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या का खुलासा करे। कंपनी ने एक कॉरपोरेट ब्लॉग में बताया कि उसने अपने कर्मचारियों को जानकारी देने के अपने प्रयासों के तहत यह संख्या उजागर की है।
दरअसल कंपनी के कर्मचारी खुद ही कंपनी पर दबाव डाल रहे थे क्यूंकि उनको ऐसा लग रहा था कि कंपनी सभी लोगों को अँधेरे में रखी हुई थी। वहीं इसपर कंपनी ने कहा कि,‘हम उम्मीद करते हैं कि अन्य बड़ी कंपनियां संक्रमितों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी जारी करेंगी, क्योंकि ऐसा करने से हम सभी की मदद होगी। ‘यह ऐसा क्षेत्र है जहां कंपनियों को प्रतिद्वंद्विता करने की नहीं, बल्कि एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :