ICMR का बयान, जानवरों के खून से होगा कोरोना वायरस का इलाज

कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व इस समय लड़ रहा है। अलग अलग देशों में इस महामारी को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है।

कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व इस समय लड़ रहा है। अलग अलग देशों में इस महामारी को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है। कई देशों ने इस महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन का भी ट्रायल शुरू कर दिया है। रूस वैक्सीन के ट्रायल सफल भी हो गए है लेकिन अभी भी इस वैक्सीन से सम्बंधित कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है।

ऐसे में भारत में भी वैक्सीन बनाने का काम जोरों शोरो में है। इन्ही सब के बीच में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हैदराबाद की एक कंपनी के साथ मिलकर कोरोना इलाज का नया तरीका ढूंढा है। हैदराबाद की फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ मिलकर ICMR ने कोरोना के इलाज के लिए प्यूरीफाइड एंटीसेरा विकसित किया है। इसमें जानवरों से लिया गया ब्लड सीरम होता है जिससे कोरोना वायरस संक्रमित का इलाज किया जाएगा।

आईसीएमआर ने ट्वीट के जरिए कहा, COVID-19 से पीड़ित होने वाले रोगियों से प्लाज्मा लिया जा सकता है, लेकिन एंटीबॉडीज, उनकी प्रभावकारिता और एकाग्रता को एक मरीज से दूसरे में बदलते रहते हैं और इसलिए इसे मरीज के इलाज के लिए अविश्वसनीय तरीका बना देते हैं। उन्होंने कहा है कि, एंटीसेरा आधारित उपचार पद्धति के माध्यम से COVID -19 के समय में इस संक्रमण से जूझ रहे लोगों के इलाज में मदद मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button