गोंडा : ऑडियो वायरल होने के बाद कोतवाल राजनाथ सिंह निलंबित

उत्तर प्रदेश के गोंडा के कर्नलगंज कोतवाल राजनाथ सिंह को  निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कर्नलगंज का दीवान शौकत अली को भी निलंबित किया गया है। इनके ऊपर पेड़ की कटान के लिए मांगने के मामले में कार्यवाही हुई है। 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के गोंडा के कर्नलगंज कोतवाल राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) को  निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कर्नलगंज का दीवान शौकत अली को भी निलंबित किया गया है। इनके ऊपर पेड़ की कटान के लिए मांगने के मामले में कार्यवाही हुई है। 

एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच  गया है

निलंबित कोतवाल राजनाथ सिंह और  कर्नलगंज का दीवान शौकत अली  का पेड़ की कटान के लिए मांगने के मामले में ऑडियो लीक होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की  है। कोतवाल और दीवान को निलंबित किया है। कोतवाल और दीवान  पेड़ कटान के लिए 5000 पहले ले चुके थे और 5000 के बाद और पैसे मांग रहे थे।  विभाग से बिना परमिट पेड़ कटवा रहे थे। वही दूसरी तरफ एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच  गया है।

Related Articles

Back to top button