गाजियाबाद : नगर निगम ने जिले को डस्ट फ्री करने की योजना बनाई
रेत को सड़क पर नहीं रेत को पोटली में रखी है.... जी हां गाजियाबाद को डस्ट फ्री बनाने की योजना बनाई है।
रेत को सड़क पर नहीं रेत को पोटली में रखी है…. जी हां गाजियाबाद को डस्ट फ्री बनाने की योजना बनाई है।
गाजियाबाद नगर निगम ने गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा के साथ नगर आयुक्त ने इसकी पहल आज महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को की है उन्होंने यह प्रयास किया है कि सड़क पर जोर रे तोड़ती है, अगर जो हम उसे घटाकर पोटली में रखेंगे तो हम बहुत जल्द गाजियाबाद को डस्ट फ्री बना पाएंगे ऐसे में धूल के साथ कोरोना के कीटाणु भी कम उड़ेंगे और दसवीं बनाने के साथ हम कुछ हद तक हवा में फैले कोरोना वायरस पर भी रोक लगा पाएंगे ।
वहीं दूसरी तरफ से हर आशा शर्मा ने भी जनता से अपील की कि इस मुहिम में वह भी साथ जुड़े और एक डेमोंसट्रेशन करके उन्होंने दिखाया कि किस तरीके से सड़क पर पड़ी धूल को उन्होंने एक कॉटन के बैग में भर लिया ताकि उसको सड़क पर उड़ने से रोका जाए और उसके बाद जब नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आए तो उस कूड़े वाली गाड़ी में उसके बैग को फेंक दिया जाए ताकि शहर में धूल के कण को कम किया जा सके मेरा शर्मा भी मानती है कि इस पहल से शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :