IPL13: चेन्नई सुपर किंग्स का आज सनराइजर्स हैदराबाद से होगा सामना, जानिए किसकी टीम हैं बेस्ट

इंडियन प्रीमियर लीगके 13वें सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने मैच विनिंग पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच बने थे। इसके बाद रायुडू हैमस्ट्रिंग के चलते दो मैच नहीं खेल सके और टीम ने लगातार दो मैच गंवाए।

धोनी ने 193 आईपीएल मैचों में 42.22 की औसत से 4476 रन बनाए हैं और वो 4500 के आंकड़े से महज 24 रन दूर हैं. आईपीएल में धोनी से ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, शिखर धवन, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने बनाए हैं.

टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले धोनी भारत के तीसरे खिलाड़ी हो सकते हैं. धोनी के खाते में अभी 298 छक्के हैं. वह 300 छक्के लगाने के मुकाम से सिर्फ दो छक्के दूर हैं. धोनी के अलावा महज दो भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के खाते में 371 छक्के हैं, जबकि सुरेश रैना 311 छक्के लगा चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना इस बार आईपीएल में निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button