प्रधानमंत्री मोदी ने की ट्रंप के जल्द ठीक होने की कामना

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव निकले अमेरिका के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की।

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव निकले अमेरिका के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की। बता दे कि शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पुष्टि की थी कि वो और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद शुक्रवार को ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनकी तबियत के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने लिखा कि, ‘‘मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द से जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’

इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। उन्होंने लिखा था कि, ‘‘हम तत्काल पृथक-वास और उपचार की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। हम इसका एकसाथ सामना करेंगे।’’

अब अगले 14 दिनों तक डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को क्वारनटीन ही रहना होगा, अगले एक हफ्ते के बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के कोरोना की चपेट में आने की खबर तब आई है, जब सिर्फ एक महीने बाद ही वोटिंग होनी है।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने जिस तरह के कोरोना वायरस को हैंडल किया, उसकी अमेरिका में काफी आलोचना की जा रही है। खुद डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे वक्त तक मास्क नहीं पहना था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, लंबे वक्त के बाद उन्होंने कहीं जगह मास्क पहना।

बीते दिन ही डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार बताया था। साथ ही जो बिडेन का मास्क पहनने पर मज़ाक उड़ाया था, जिसपर जो बिडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर पलटवार किया था।

Related Articles

Back to top button