हाथरस मामला: पीड़िता की भाभी ने ज़िले के डीएम पर लगाया ये गंभीर आरोप
हाथरस गैंगरेप मामले में जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया उस पीड़िता का साथ दे रही है, उसे इंसाफ देने की मांग कर रही है वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस
हाथरस गैंगरेप मामले में जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया उस पीड़िता का साथ दे रही है, उसे इंसाफ देने की मांग कर रही है वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार वालों को दबाव बना रही है कि इस मामले को लेकर परिवार वाले अपना बयान बदल दे।
हाथरस पुलिस ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की और बयान को वापस लेने को कहा। पुलिस ने कहा कि, मीडिया आज आपके साथ है कल वो यहाँ से चली जाएंगी, लेकिन आपको और हमको यही रहना है। यह आपके ऊपर है कि आपको बयान वापस लेना है की नहीं। पीड़िता के पिता और पुलिस के बीच में यह बातचीत हुई।
इसके साथ ही पीड़िता की भाभी ने भी यह बात कही कि, पुलिस उनको बयान को वापस लेने के लिए धमका रही है। साथ ही उनको इस बात का भी डर है की कहीं उनको उनके घर से बाहर न खदेड़ दिया जाए। पुलिस ने यह भी बोला कि अगर तुम्हारी बेटी को कोरोना हो जाता तो मुआफ़ज़ा मिलता या नहीं। साथ ही कुछ वीडियोस के दम पर भी पुलिस इस मामले को रफा दफा करने में लगी हुई है।
उनकी भाभी ने बोला कि ज़िले के डीएम ही उनपर इस मामले को हटाने के लिए ज़ोर डाल रहे है। पीड़िता के परिवार वालों को ये डर है कि कहीं पुलिस वाले उनको उन्ही घर से बेघर न कर दे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :