राहुल-प्रियंका हाथरस के लिए पैदल हुए रवाना
आज करीब 1 बजे राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा दिल्ली नॉएडा फ्लाईओवर (DND) पहुंचे।
आज करीब 1 बजे राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा दिल्ली नॉएडा फ्लाईओवर (DND) पहुंचे। वे लोग हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़िता के घरवालों से मिलने के लिए निकले है। दिल्ली नॉएडा फ्लाईओवर के आगे उनकी गाड़ियों को रोक दिया गया, जिसकी वजह से उनको कुछ दूर पैदल भी चलना पड़ा। आपको बता दे कि, अभी हाथरस गाँव में 144 धारा लागू कर दी गई है।
प्रियंका ने कहा कि, सरकार संवेदनहीन है। मुख्यमंत्री को ज़िम्मेदारी लेनी जरुरी। लड़कियों पर अत्याचार हो रहा है। अगर आपकी बेटी तो आप क्या करते। हिन्दू धर्म में कहा लिखा है कि एक पिता को अपनी बेटी की चिटा को न जलाएं। सरकार ने परिवार के साथ किया अपमान।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस काफिले के साथ हैं और पैदल ही मार्च की अगुवाई कर रहे हैं. कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं को गुरुवार दोपहर को डीएनडी पार करते हुए यूपी में घुसे, लेकिन बाद में सभी के काफिले को रोक दिया गया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :