Yes Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस दिन से हट जाएगी पाबंदियां,नोटिफ़िकेशन ज़ारी

भारत सरकार ने Yes Bank को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है इसके बाद संकटग्रस्त निजी बैंक पर लगी पाबंदियां 18 मार्च को हटा दी जाएंगी। वर्तमान प्रशासक प्रशांत कुमार को नवगठित बोर्ड का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ नियुक्त किया गया है।

Yes Bank

सरकार की ओर से जारी गजट अधिसूचना में कहा गया है कि यस बैंक रिकंस्ट्रक्शन स्कीम 2020 इस महीने की 13 तारीख से प्रभावी होगी।

इससे पहले RBI ने 5 मार्च को YES बैंक पर मोराटोरियम लगा दिया था। केंद्रीय बैंक ने निजी बैंक से प्रति ग्राहक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय कर दी थी केंद्रीय बैंक ने यह पाबंदी तीन अप्रैल तक के लिए लगाई थी।

ये भी पढ़े : बागपत -क्राइम ब्रांच की टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस स्कीम की शुरुआत से तीन कार्यदिवस के बाद बैंक पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी। इस स्कीम को 13 मार्च को नोटिफाइ किया गया है। इसका मतलब है कि Yes Bank पर लगी पाबंदियां 18 मार्च को खत्म हो जाएंगी। वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर कहा है ‘तीन कार्यदिवस’ में अकाउंट से 50,000 रुपये की निकासी की पाबंदी हटा ली जाएगी।

SBI, HDFC और कई बैंक करेंगे निवेश 

Yes Bank की पुनर्गठन योजना के मुताबिक SBI YES  बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा, गुरुवार को SBI बोर्ड ने यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस स्कीम के मुताबिक HDFC और ICICI Bank 1,000-1,000 करोड़ रुपये, Axis Bank 600 करोड़ रुपये और Kotak Mahindra Bank (KMB) Ltd 500 करोड़ रुपये का निवेश यस बैंक में करेंगे।

Related Articles

Back to top button