DND पहुंचे राहुल-प्रियंका

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में गुस्सा है। पीड़िता की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में गुस्सा है। पीड़िता की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले पर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पीड़िता के परिवार से हाथरस में मुलाकात करेंगे। वहीं हाथरस के जिलाधिकारी का कहना है कि जिले की सीमाएं सील हैं और धारा 144 लागू कर दी गई है।

दोनों नेता हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। हालांकि,अभी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही हाथरस जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस नेता हाथरस तक पहुंच पाते हैं या नहीं।

राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी DND पहुँच गए है। अजय कुमार लल्लू भी उनके साथ है। वहीं यूपी में हुए इस दुष्कर्म के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘हमने पिछले कुछ महीनों के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरों को सलाह देते हुए देखा। मैं उन्हें अपने राज्य की देखभाल करने और वहां प्रचलित ‘जंगल राज’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का सुझाव देता हूं।’

अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है। साथ ही यहां पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button