न्यूजीलैंड ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
एमी सेथरवेट (30) और कप्तान सोफी डिवाइन (25) रन की सधी हुई पारियों तथा एमेलिया केर (18 रन पर दो विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे औऱ अंतिम टी-20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
एमिलिया ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये. इससे आस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 123 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से एशलीग गार्डनर ने सर्वाधिक 29 रन बनाये.
इसके बाद एमिलिया ने अंतिम क्षणों में दस गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाये जिससे न्यूजीलैंड ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की. उसकी तरफ से एमी सैटरवेट ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया.
आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले पिछले सात टी20 और छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे. इन दोनों टीमों के बीच अब शनिवार से ब्रिस्बेन में ही तीन वनडे मैचों की शृंखला खेली जाएगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :