IAS असफ़रो की ट्रेंनिग पर भी कोरोना का प्रकोप

THE UP KHABAR 

IAS training : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लोगों  के लिए खतरा बना हुआ है हर जगह कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है, इस वायरस को लेकर धीरे-धीरे अब लोगो के दिलो में डर भी बैठने लगा है फिर चाहे वो स्वस्त विभाग हो या फिर पुलिस डिपार्टमेंट।

ये भी पढ़े : आरबीआई ने 53 बैंक को किया ब्लैक लिस्टेड, इस लिस्ट में कहीं आपका बैंक तो नहीं

अब यूपी में आईएएस असफ़रो की ट्रेंनिग पर भी कोरोना वायरस का ख़तरा मंडराने लगा है, उत्तरप्रदेश से 10 आईएएस  अफसरों को उनकी ट्रेनिंग मंसूरी से वापस  बुला लिया गया।

IAS

आईएएस अधिकारियों के दिलों  में कोरोना का डर इस हद तक बैठ गया है की मसूरी ट्रेनिंग पर 3 आईएएस  राजाराम,आईएएस  संतोष कुमार,
आईएएस राजेश रॉय पहुंचे ही नहीं वहीं आईएएस आईएएस रेणु तिवारी मंसूरी ट्रेंनिग में पर गए तो बीमार हो कर वापस  लौट.

6 आईएएस अफ़सरो ने मसूरी एकेडमी में ट्रेंनिग के लिए मोर्चा सँभाला जिनमें आईएएस धर्मेंद्र प्रताप सिंह  आईएएस शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ,आईएएस राम सिंघासन प्रेम ,आईएएस राजेश त्यागी,आईएएस राम नारायण यादव,आईएएस उदयभान त्रिपाठी ट्रेनिंग में शामिल थे।

9 मार्च से 19 अप्रैल 2020 तक मंसूरी में IAS अफ़सरो की ट्रेंनिग प्रोग्राम है

 

 

Related Articles

Back to top button