ICMR की कड़ी चेतावनी, चीन से फैला एक और विनाशकारी वायरस

अभी पूरा विश्व कोरोना वायरस के सदमे से बाहर निकला नहीं था कि चीन से एक और वायरस ने दस्तक दे दी है।

अभी पूरा विश्व कोरोना वायरस के सदमे से बाहर निकला नहीं था कि चीन से एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। ये वायरस चीन में तेज़ी से फ़ैल रहा है। इस वायरस का नाम है, कैट क्यू वायरस। परेशां होने कि बात ये है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने इस वायरस को लेकर पूरे देश में चेतावनी जारी कर दिया है।

अगर कैट क्यू वायरस कि बात करें तो यह वायरस आर्थोपोड-जनित विषाणु की श्रेणी में आता है। इसका मतलब यह है कि, ये वायरस सूअर और क्यूलेक्स मच्छरों में पाया जाता है। ख़बरों के मुताबिक ये वायरस चीन और वियतनाम में तेज़ी से फ़ैल रहा है।

वहीँ ICMR की माने तो भारत की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये वायरस यहाँ बड़ी ही आसानी से फ़ैल सकता है। यह वायरस अगर आपके शरीर में तेज़ी से फैला तो आपको तेज बुखार, दिमागी बुखार और मेनिनजाइटिस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीँ एक रिसर्च से यह भी पता चला है कि लेक्स मच्छरों जैसी प्रजाति भारत में भी फैल रही है। वैज्ञानिकों ने इस वायरस की प्रतिकृति को समझने के लिए एक स्टडी की है। मॉलिक्यूलर और सेरोलॉजिकल जांच के लिए वैज्ञानिकों ने इंसानो, मच्छरों की तीन प्रजातियों और सूअरों से लिए सैंपल का टेस्ट किया।

बता दें कि, रिसर्च में यह पता चला है कि, इंसानों में क्यूलेक्स मच्छरों का एक्टिव संक्रमण नहीं पाया। हालांकि 883 मानव सीरम सैंपल में से दो लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली है। इससे पता चलता है कि ये दोनों लोग कैट क्यू वायरस से पहले संक्रमित हो चुके थे।

वहीँ कुछ वैज्ञानिकों कि माने तो, भारतीय आबादी में कैट क्यू वायरस के प्रसार को अच्छे से समझने के लिए और सीरम सैंपल की जरूरत होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा डेटा पर शोध किया जा सके।

Related Articles

Back to top button