टिकट वापस करने के लिए इकाना स्टेडियम के बाहर दर्शकों का लगा जमावड़ा
The UP Khabar
लखनऊ – Ekana Stadium के बाहर दर्शकों का जमावड़ा लगा हुआ है. स्टेडियम के बाहर टिकट वापस करने वालों की लंबी लम्बी लाइन लगी हुई है. बावजूद इसके काउंटर पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं, टिकट वापसी करने वालों में बढ़ रहा आक्रोश।
BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने आज इस बात को पूरी तरह से साफ कर दिया है कि भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी दो मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंग। इसका मतलब ये है की स्टेडियम में खिलाड़ियों के अलावा कोई नहीं होगा।
साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच अगले दो वनडे मैच 15 और 18 मार्च को आयोजित किए जाने हैं।
Ekana Stadium
ये भी पढ़े : आरोपियों के पोस्टर लगाने का अधिकार किस कानून के तहत मिला है-सुप्रीम कोर्ट
15 मार्च को दूसरा वनडे मैच लखनऊ में खेला जाना है और 18 मार्च का मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। अब ये दोनों मुकाबले खेले तो जाएंगे, लेकिन लोकल दर्शक मैदान पर जाकर इसका मजा नहीं ले पाएंगे।
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआइ को सरकार की तरफ से ये सलाह दी गई है कि दोनों मुकाबले खाली स्टेडियम में आयोजित किए जाएं। आपको बता दें कि भारत व साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद कर दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :