आज से रात 9 बजे ऑनएयर होगा शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन, देखने को मिलेगा…
अभिनेता अमिताभ बच्चन सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति 12 के पहले एपिसोड के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। कौन बनेगा करोड़पति 12 (केबीसी) का पहला एपिसोड सोमवार को नए नियमों के साथ प्रसारित होगा। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया शो कोरोना वायरस महामारी के कारण काफी बदल गया है।
केबीसी 12 के सेट पर फास्टेस्ट-फिंगर टेस्ट राउंड खेलने वाले कंटेस्टेंट को एक होटल में क्वांरटीन किया गया है. इसके साथ ही राउंड को खेलने वालों की संख्या घटाकर 8 कर दी गई है और सोशल डिस्टेंसिंग अनुसार सीटिंग अरेंजमेंट होगा. बात करें शो की टाइमिंग की, तो शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा. इतना ही नहीं, मेकर्स ने इसमें काफी बदलाव भी किए हैं. केबीसी 12 के लिए मेकर्स डिजिटल प्रेस लॉन्च कर सकते हैं.
‘द कपिल शर्मा शो’ की तरह इसमें लाइव ऑडियंस नहीं बैठाई जाएगी. कहा जा रहा है शो कि शेड्यूल कापी टाइट रहने वाली है. इसके साथ कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. किसी के संपर्क में आने से बचने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :