आपके बालों की किसी भी समस्या को जड़ से समाप्त करेगा अंडे का तेल, जानिए इसके कुछ फायदे

बालों को लंबा और घना करने के लिए सबसे पहले यही सलाह दी जाती है कि अच्छा तेल लगाना चाहिए और उससे बालों की जड़ों में मालिश करनी चाहिए। लेकिन मार्केट में तो सैकड़ों तेल मौजूद हैं, इनमें किसका इस्तेमाल किया जाए, यह सबसे बड़ा सवाल होता है। इन सभी तेलों में से एक है- अंडे का तेल। जी हां, सुनने में शायद अजीब लगे, मगर यह बालों की ग्रोथ के लिए बेहद कारगर है।

अंडे के तेल के फायदे
खराब बालों के लिए अंडे का तेल कंडीश्नर के तौर पर काम करता है.

माना जाता है कि ये बालों के समय से पहले बूढ़ा होने को रोक सकता है.

बाल गिरने या उसमें कमी आने पर अंडे का तेल इस्तेमाल करना मुफीद रहेगा.

अंडे का तेल सिर की जड़ और बालों के पालन पोषण के लिए अहम सामग्री है.

अंडे का तेल लगाने से नए बालों को निकलने का रास्ता मुहैया हो सकता है.

कैसे तैयार करें अंडे का तेल?
घर पर अंडे का तेल बनाने के लिए तीन अंडे, तीन कप पानी, एक चम्मच जैतून का तेल लें. उसके बाद अंडे को उबाल कर बर्फ या ठंडे पानी में करीब दो मिनट तक रहने दें. जब ठंडा हो जाए तब छिलके को निकालकर अंडा साफ करें. फिर अंडे की सफेदी को जर्दी तक हटाएं. चूल्हे पर अंडे की जर्दी को प्लेट में रखकर ग्राइंड करें.

Related Articles

Back to top button