किसान आंदोलन की वजह से बदला ट्रेनों का रूट, जानिए किस रूट पर दौड़ेगी कौन सी ट्रेन??

कृषि बिलों को लेकर पंजाब और हरियाणा में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस मद्देनजर रेल यातायात पर असर पड़ने की संभावना है। उत्तर रेलवे ने इसे ध्यान में रखते हुए एहतियातन कई फैसले लिए हैं। बताया गया कि किसान आंदोलन की वजह से आने वाले दिनों में कई ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा रहेगा।

इस दौरान सबसे ज्यादा असर पंजाब में हो रहे आंदोलन की वजह से होगा। रविवार को उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन 04674 अंबाला से रवाना होगी। इसके अलावा सोमवार को अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन 02358 अंबाला से रवाना की जाएगी।

किसान आंदोलन के चलते उक्त सभी ट्रेनें अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेंगी। वहीं, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम स्पेशल ट्रेन रविवार को डिब्रूगढ़ से हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी होते हुए रोहतक के रास्ते लालगढ़ जाएगी। गौरतलब है कि रविवार को राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों से पास कृषि बिलों को मंजूरी दे दी। इसके बावजूद किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button