त्योहारी सीजन से पहले सोने और चाँदी की कीमत में देखने को मिली गिरावट, जानिए नया रेट
आज फिर भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.4 फीसदी गिरकर 49,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि चांदी एक फीसदी गिरकर 58,473 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते, भारत में सोने की कीमतें, 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी थी.
उधर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में सोमवार सुबह भारी गिरावट देखने को मिली। दिसंबर वायदा की चांदी का भाव एमसीएक्स पर सोमवार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर 0.75 फीसद या 444 रुपये की गिरावट के साथ 58,583 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा चांदी की वैश्विक वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई।
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.08 फीसद या 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,864.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.03 फीसद या 0.47 डॉलर की गिरावट के साथ 1,861.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :