उन्नाव कांड : आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर बोला मुझे माफ कर दिया जाए, जज ने कहा पहले सोचना चाहिए था

The UP Khabar 

उन्नाव कांड : आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर बोला मुझे माफ कर दिया जाए जज ने कहा पहले सोचना चाहिए था. उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के मामले में गुरुवार को तीस हजारी अदालत में सजा पर बहस के बाद फैसला शुक्रवार के लिए सुरक्षित रख लिया गया. बहस के दौरान पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने जज से कहा अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे फांसी दे दो मेरी आंखों में तेजाब डाल दो। या तो मुझे न्याय दिया जाए या फिर फांसी पर लटका दिया जाए मेरी दो बेटियां हैं मुझे माफ कर दिया जाए सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सिंगर से कहा तुम्हारा परिवार है तो दूसरों का भी परिवार है यह तो तुम्हें अपराध करने से पहले सोचना चाहिए था लेकिन तुमने एक के बाद एक सारे कानून तोड़ दिए.

Accused Kuldeep Singh Sengar

तुम्हें दोषी करार दिया जा चुका है क्योंकि तुम्हारे खिलाफ साक्ष्य हैं. इस दौरान सेंगर सहित सभी सात दोषी अदालत में मौजूद रहे. सीबीआई और पीड़िता के वकील धर्मेश कुमार मिश्रा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. अदालत में 4 मार्च को पूर्व विधायक कुलदीप सिंह समेत अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया था. न्यायाधीश ने कहा था कि पीड़िता के पिता को सिंगर ने पुलिसकर्मियों की मदद से फंसाया था.
पीड़िता के पिता की इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि उनकी मौत हो गई. सीबीआई यह साबित करने में सफल रही कि मारपीट के समय कुलदीप फोन पर पुलिसकर्मियों के संपर्क में था. इसके बाद पीड़िता के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखा गया. अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान सेंगर डॉक्टरों के संपर्क में था।

Related Articles

Back to top button