पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिली इस हफ्ते की बड़ी बढ़ोतरी, जानिए नया रेट
इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी रहा। इधर, घरेलू बाजार में भी तेल कंपनियों ने आज फिर डीजल के दाम में 14 पैसे की कमी की। यह लगातार तीसरा ऐसा दिन है, जबकि डीजल की कीमतें कम की गई हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल घटकर क्रमश: 70.94 रुपये, 74.46 रुपये, 77.36 रुपये और 76.40 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हालांकि, चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.26 फीसदी की नरमी के साथ 41.83 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध का पिछले सत्र के मुकाबले 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 40.05 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :