IPL 13 के सातवे मुकाबले में Delhi कैपिटल्स ने Chennai सुपर किंग्स को 44 रन से दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सात मुकाबले हो गए। अंक तालिका में अब प्रतिदिन बदलाव दिखने लगे हैं। गुरुवार (24 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची थी।
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स दो मैच में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है. पंजाब दूसरे और मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है. चौथे पर राजस्थान और पांचवें पर सीएसके की टीम काबिज है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर छठे नंबर पर है. वहीं हैदराबाद और कोलकाता की टीम सातवें और आठवें पायदान पर हैं. हैदराबाद और कोलकाता की टीमों ने अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है.
शानदार फॉर्म में चल रहे डुप्लेसिस ने तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और उनके पास ओरेंज कैप है. राहुल दो मैचों में 153 रन से साथ इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि मयंक अग्रवाल ने दो मैचों में 115 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा दो मैचों में 92 और डिविलियर्स 79 रन बनाए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :