कोरोना वायरस के प्रकोप से औंधे मुँह गिर रहा है शेयर बाज़ार
कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया हिली हुई है, फैलता हुआ ये वायरल सिर्फ लोगों की सेहत पर ही नहीं असर दाल रहा है, बल्की दुनिया भर की अन्य चीज़ों पर भी इसका बखूबी असर देखने को मिल रहा है फिर चाहे वो विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी हो या फिर, गिरता हुआ शेयर बाज़ार।
जब से कोरोना वायरस दुनिया भर में अपने पैर फ़ैलाने लगा है तब से शेयर बाज़ार औंधे मुँह गिर पड़ा है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 1 महीने के लिए ब्रिटेन को छोड़कर बाकी यूरोप से लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गए। इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में भी भारी गिरावट हई और वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका बढ़ गई।
ये भी पढ़े : IPL 2020 को स्थगित करने की मांग पर तत्काल सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार
दुनियाभर में इस बीमारी के काबू में आने के संकेत नहीं मिल रहे हैं और इस बीच ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय देशों पर लगाया गया प्रतिबंध 30 दिनों के लिए होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है और कहा है कि इसके कहा कि इसकी रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए।
ऐसे में पहले ही गिरावट का सामना कर रहे एशियाई शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गए। टोकियो में 5 फीसदी से ज्यादा, हांगकांग में 3.8 प्रतिशत और सिडनी में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बैंकॉक शेयर बाजार लगभग 8 प्रतिशत नीचे चला गया।
सिओल, वेलिंगटन, मुंबई और ताइपे में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि सिंगापुर और जकार्ता में 3 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई। शंघाई शेयर बाजार में 1.3 फीसदी की गिरावट आई। इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जापानी येन में 1 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :