लखनऊ- सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी

उत्तर प्रदेश सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति को उनके ही अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है। रेशम विभाग का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। रेशम विभाग का क्लर्क आलोक शुक्ला को रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश सीएम योगी (Uttar Pradesh CM Yogi’) की जीरो टॉलरेंस नीति (zero tolerance policy) को उनके ही अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है। रेशम विभाग का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। रेशम विभाग का क्लर्क आलोक शुक्ला को रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किया गया है। रेशम विभाग का क्लर्क आलोक शुक्ला10 हज़ार रुपये की घूस लेते एंटी करप्शन ने किया अरेस्ट।

रेशम निदेशालय से क्लर्क आलोक शुक्ला की गिरफ्तारी हुई

पेंशनर का पैसा पास कराने के लिए क्लर्क आलोक शुक्ला ने घूस ली थी। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विश्वास खंड स्थित रेशम निदेशालय से क्लर्क आलोक शुक्ला की गिरफ्तारी हुई है।

आलोक शुक्ला की घुस लेते समय गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश सीएम योगी प्रदेश से भ्रस्टाचार मिटने की भरसक कोशिश कर रहे है लेकिन उनकी ही नाक के निचे उनके अधिकारी और कर्मचारी उनकी जीरो टॉलरेंस नीति को ठेंगा दिखा रहे है।  तजा मामला लखनऊ में देखने को मिला जहाँ गोमतीनगर विश्वास खंड स्थित रेशम निदेशालय से क्लर्क आलोक शुक्ला की घुस लेते समय गिरफ्तारी हुई है।

आपको बता दें कि  भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है, योगी सरकार अब तक 500 से ज्यादा अफसरों को निलंबन व डिमोशन कर चुकी है वहीं ढाई सौ से ज्यादा अफसरों और कमर्चारियों  को ढाई साल के दौरान किए गए जबरन रिटायर , भ्रष्टाचार के खिलाफ 2 वर्षों से जारी मुहिम में योगी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है।

इन विभागों के अफसरों पर की गई कार्रवाई

  • ऊर्जा विभाग -169
  • गृह विभाग -51
  • परिवहन विभाग – 37
  • राजस्व विभाग- 36
  • बेसिक शिक्षा विभाग- 26
  • पंचायती राज विभाग- 25
  • पीडब्ल्यूडी -18
  • श्रम विभाग -16
  • संस्थागत वित्त -16
  • वाणिज्य कर विभाग- 16
  • मनोरंजन कर विभाग- 16
  • ग्रामीण विकास विभाग- 15
  • वन विभाग -11

Related Articles

Back to top button