दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ने से पहले बढ़ी सीएसके की मुश्किलें, अब इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी
आईपीएल 2020 के पहले मैच के बाद हर जगह सिर्फ और अंबाति रायडू की चर्चा है. एक ऐसा बल्लेबाज़ जिसने मैदान पर उतरते ही अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया. एक ऐसी पारी जिसने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहलीको बता दिया कि पिछले साल वर्ल्ड कप से उन्हें नजरअंदाज करना टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी भूल थी.
सीएसके के सीईओ ने रायडू की चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया है. उन्होने कहा, ”रायडू हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं, पर उनका एक और मैच नहीं खेलना तय है. हां, इसके बाद रायडू पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार होंगे.”
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आराम का मौका भी मिलेगा. फिर सीएसके की टीम एक हफ्ते के बाद 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
रैना की गैरमौजूदगी में रायडू सीएसके के मीडिल ऑर्डर का अहम हिस्सा हैं. रायडू ने आईपीएल 13 के पहले मैच में 71 रन की पारी खेलते हुए बेहतरीन फॉर्म में होने के संकेत भी दिए थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :