जौनपुर : दबंगो के डर से एक परिवार ने छोड़ा अपना घर, 40 किलोमीटर दूर रहने को हुए मजबूर
जौनपुर में एक परिवार दबंगो के डर से अपना घर छोड़कर 40 किलोमीटर दूर रहने को मजबूर है। आरोप है कि पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नही कर रही है जिसके कारण दबंगो के हौसले और बुलन्द हो गए है।
जौनपुर: जौनपुर में एक परिवार दबंगो के डर से अपना घर छोड़कर 40 किलोमीटर दूर रहने को मजबूर है। आरोप है कि पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नही कर रही है जिसके कारण दबंगो के हौसले और बुलन्द हो गए है। मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव का है।
कानपुर के विकास दुबे के साम्राज्य को पुलिस ने खत्म कर डाला लेकिन अभी भी यूपी के जौनपुर में एक और विकास का खौफ इस कदर बरकार है कि एक परिवार अपने घर से भाग कर अपनी जान बचा रह है। जमीन पर बैठा ये परिवार सालिक राम सिंह का है। 85 वर्षीय सालिक राम सिंह सुजानगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के रहने वाले है ।
इनके बेटे हरेंद्र सिंह राईपुर गांव में ईट भट्ठा चलाने का काम करते है लेकिन आज ये परिवार अपने अपने कारोबार और अपने घर को छोड़कर 40 किलोमीटर दूर रह रहा है। आरोप है कि पास के ही थाना क्षेत्र महराजगंज गंज के शाहपुर का रहने वाला विकास सिंह और उसके पिता हेमंत सिंह जो आपराधिक किस्म के व्यक्ति है ।
ये लोग अपने गैंग के साथ हरेंद्र सिंह के ईट भट्टे पर जबरन कब्जा कर लिए और हरेंद्र सिंह के घर पर असलहे के साथ धावा बोलकर कोई भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। डरे सहमे परिवार के लोग पुलिस के पास गए लेकिन कोई मदद नही मिली तो जान बचाने के लिए घर को ही छोड़ दिया।
घर की महिलाएं और बच्चियां भी डरी हुई है । बच्चियां अपने घर पर रह कर पढ़ाई करना चाहती है लेकिन दबंगो के कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा है। बच्चियो ने सरकार से मांग की है कि दबंगो के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें घर पहुँचने में मदद किया जाए।
पीड़ित परिवार के लोगों ने आईजी से लेकर सीएम तक अपनी शिकायत पत्र के माध्यम से भेजा है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुआ है। आरोपी विकास सिंह अपने whatsapp के स्टेटस पर पिस्टल के साथ फोटो शेयर करके अपना टाइम आएगा,डबल धमाल कर रंगबाजी शुरू जैसे डायलॉग लिख कर शेयर कर रहा है जिसे देखकर पूरा परिवार और डरा सहमा है।
वही इस पूरे मामले में पुलिस के अलधिकारियो का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से थाने में कोई शिकायत नही दर्ज कराई गई है बल्कि आईजी के यहां से जांच के लिए आया है और जिस अपराधी का जिक्र किया जा रहा है ऐसा कोई अपराधी उस क्षेत्र में नही है फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ऐसे किसी अपराधी के क्षेत्र में ना होने का हवाला दे रही है लेकिन विकास सिंह द्वारा whatsapp पर लगाया गया पिस्टल के साथ स्टेटस इस बात की तरफ साफ इशारा कर रहा है कि विकास सिंह दबंग किस्म का है और उसका खौफ ही है जो एक परिवार अपना घर द्वार छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए 40 किलोमीटर दूर शरण लिए हुए है । अब देखना ये होगा कि कानपुर के बाद जौनपुर के विकास के खौफ को हटाने में योगी की पुलिस कितनी कारगर साबित होती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :