लखनऊ : उमस के मौसम में राहत की फुहार, अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। लगातार गरमी और उमस के बाद बुधवार की सुबह से लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में मौसम खुशनुमा हो गया है।
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश ( heavy rain) को लेकर अलर्ट जारी है। लगातार गरमी और उमस के बाद बुधवार की सुबह से लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में मौसम (weather) खुशनुमा हो गया है।
मौसम विभाग ने तीन दिन तक लगातार पूर्वांचल सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार (23 सितम्बर) से शुक्रवार (25 सितम्बर) तक प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश होगी।
पूर्वानुमान है कि भारी बारिश हो सकती है
कुछ जिलों में आकाशीय बिजली कहर बरपा सकती है। इन तीन दिनों में राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और पूर्वानुमान है कि भारी बारिश हो सकती है।
तपिश भरे मौसम में राहत की फुहारों से लोग खुश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव से मौसम में बदलाव हो रहे हैं। बुधवार (23 सितम्बर) से शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि तपिश भरे मौसम में राहत की फुहारों से लोग खुश है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :