आईपीएल में पैसा खर्च करने के बाद अब बीसीसीआई ने उठाया ये बड़ा कदम, 11 कोच की कर दी छुट्टी

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) है. दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद बीसीसीआई यूएई में अपनी टी20 लीग आईपीएल (IPL) का आयोजन कराने में सफल रही है. हालांकि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए काफी पुख्ता इंतजामों के साथ बायो-सिक्योर बबल तैयार किया गया है. इन सब पर बीसीसीआई ने काफी पैसा खर्च किया है.

बीसीसीआई से जुड़े 11 कोच ऐसे हैं जिनका कॉन्ट्रैक्ट अगले महीने खत्म होने जा रहा है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 5 कोच को बोल दिया गया है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. जिन कोच को बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाने के बारे में कहा है उनका सलाना पैकेज 30 से 55 लाख रुपये तक है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड राहुल द्रविड ने सभी 11 कोच को बता दिया है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हालांकि कोच का कहना है कि बीसीसीआई ने उन्हें कॉन्ट्रैक्टट नहीं बढ़ाए जाने की वजह नहीं बताई है. द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है.

Related Articles

Back to top button