चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिये ट्राई करे रसोई में रखी यह चीज़ व देखे कमाल
हर कोई अपने आपको खूबसूरत देखना चाहता है। लोग अपने चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए फेशियल से लेकर महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का प्रयोग करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये सबकुछ स्किन पर बुरा प्रभाव करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि घर की रसोई में ऐसी बहुत सारी चीजे उपस्थित हैं जो चुटकियों में आपके चेहरे को ग्लोइंग बना सकती हैं। इनमें से एक है बेकिंग सोडा। इसके इस्तेमाल से स्कीन में निखार आता है। आइए आपको बताते हैं कि चेहरे पर इसका किस तरह से प्रयोग करें।
नहाते के पानी में मिलाएं
नहाते समय पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक व बेकिंग सोडा मिला लें। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस पानी से नहाने से स्किन चमकने लगती है। आप प्रतिदिन नहाने के पानी में इन दोनों को मिला सकते हैं।
नींबू के रस में मिलाएं
आधे कप बेकिंग सोडा में विटामिन सी से भरपूर एक नींबू निचोड़ें व चेहरे पर इस मिलावट को अच्छे से रगड़ें। थोड़ी देर बाद पानी से चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें जैतून के ऑयल की या शहद भी मिला सकती हैं।
सेब के सिरके में मिलाएं
में मिलाएं
शहद हमारी स्किन को बैक्टेरिया से लड़ने में मदद करता है। इसके साथ ही यह स्कीन की नमी को बरकरार रखता है। ग्लोइंग चेहरे के लिए बेकिंग सोडा में शहद मिलाएं व इस मिलावट को चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। इस मिलावट को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं। इससे स्कीन में निखार आता है।
पानी के साथ बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं व थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आप हफ्ते में तीन-चार बार इसे लगा सकती हैं। आप चाहें तो पानी की स्थान गुलाब जल या फिर बादाम के ऑयल का भी प्रयोग कर सकती हैं।
टमाटर के साथ
टमाटर व बेकिंग सोडा से बना फेस पैक स्किन को तुरंत चमकाता है। टमाटर के रस में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इसे फेस पर अच्छी तरह से लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप रोज इस फेस पैक का प्रयोग कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :