उन्नाव : कोविड प्रोटोकोल्स के बीच सम्पन्न हुई जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
उन्नाव युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में वर्ष 2019-20 में जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं दिनांक 13 एवं 14 मार्च को पंदीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न करायी गयी थी।
उन्नाव युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में वर्ष 2019-20 में जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं दिनांक 13 एवं 14 मार्च को पंदीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम (Pandeen Dayal Upadhyay Sports Stadium.)में सम्पन्न करायी गयी थी।
जिसके तहत आज कोरोना वायरस(कोविड-19) के नियमों का पालन करते हुए विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा एक दिवसीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार/प्रमाण पत्र वितरित किया।
हर युवा वर्ग को चाहिए कि वह खेल जगत में अपना नाम रोशन करे
मुख्य विकास अधिकारी ने आये हुए विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। प्रतिभागियों को उत्साह वर्ध करते हुये कहा कि जीवन में अपना एक उद्देश्य बनाकर बच्चों को आगे बढना चाहिये तभी सफलाता कदम चुमती है। अलग-अलग विधाओं के बच्चे अपना लक्ष्य अर्जुन की तरह अपनायें। जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुये खेल स्पर्धा हमारे लिए बहुत जरूरी है। हर युवा वर्ग को चाहिए कि वह खेल जगत में अपना नाम रोशन करे।
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण नहीं हो सका था
कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण एवं प्राविदअधिकारी अनिल कुमार बाजपेयी ने बताया कि दिनांक 13 मार्च 2020 को एक दिन की प्रतियोगिता सम्पन्न होने के उपरांत सांयकालीन वर्षा होने के कारण मैदान में पानी भर गया। जिससे अगले दिन दिनांक 14 मार्च 2020 की प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था। वर्तमान समय में कोरोना वायरस(कोविड-19)/लाकडाउन के दृष्टिगत एक दिन की प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों ( sports competitions )को पुरस्कार वितरण नहीं हो सका था।
बाजपेयी ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों में 400 मी0 पुरूष दौड़ में पुष्पेन्द्र प्रथम, अमन सिंह द्वितीय, आदित्य सिंह तृतीय, 800 मी0 पुरूष दौड़ में सूरज प्रथम, प्रशांत सिंह द्वितीय, तृतीय , 3000 मी0पुरूष दौड़ में लकी सिंह प्रथम, विनय सिंह द्वितीय, तृतीय स्थान मिश्रा ने प्राप्त किया।
गोलाफेंक पुरूष में अतुल सिंह, विशाल रावत, आदित्य सिंह क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय एवं भारोत्तोलन 40 से 50 किलो में दीपू, पंकज, अभिषेक यादव ने प्रथम, द्वितीय तृतीय, भारोत्तोलन 51 से 60 किलो में विशाल रावत, अमन सिंह, यश प्रताप सिंह प्रथम, द्वितीय तृतीय, इसी प्रकार 61 से 70 किलो में श्याम कुमार, रोहित सिंह, आदित्य सिंह प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान, भारोत्तोलन 70 किलो से ऊपर वजन में अतुल सिंह, अभिषेक पाण्डेय, उमाशंकर ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 200 मी0 दौड़ में दिव्या यादव, सरस्वती देवी, शिवानी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान, 400 मी0दौड़ में दिव्या यादव, शिवानी, काजल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, गोलाफेंक महिला वर्ग में नेहा देवी, उमा चैरसिया, मनु मिश्रा ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रम मनरेगा, उप निदेशक सूचना, प्रधान सहायक रामशरण जायसवाल, सुशील कुमार, बेचेलाल राजपूत, मुनेश कुमार, विनय कुमार सैनी, उमाकांत, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :