होली के रंग में रंगी राजधानी लखनऊ
भारत के युवाओं को इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतज़ार है और हो भी क्यों ना , ये है भी एक ऐसा त्यौहार जो सबको अपने रंग में रंग लेता है।
होली के इस त्यौहार में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ होली की तैयारियों में लीन है, पुराने लखनऊ चौक से ले कर चारबाग़ तक हर चौराहे पर होली दहन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
- कब होगा होलिका दहन?
9 मार्च, सोमवार को होलिका दहन किया जाएगा।
- होलिका दहन 2020 शुभ मुहूर्त
- संध्या काल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक
- भद्रा पुंछा – सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
- भद्रा मुखा : सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक
यह है पूजन विधि
होलिका दहन करने से पहले होली की पूजा की जाती है। इस पूजा को करते समय पूजा करने वाले व्यक्ति को होलिका के पास जाकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए। पूजा करने के लिए निम्न सामग्री को प्रयोग करना चाहिए-
एक लोटा जल, माला, रोली, चावल, गंध, पुष्प, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल, नारियल आदि का प्रयोग करना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :