मृतक के घर से सामान लेकर भाग रहे दरोगा को परिजनों ने पकड़ा, खोराबार पुलिस दरोगा को बचाने में जुटी
The UP Khabar
गोरखपुर : खोराबार इलाके के रामनगर कड़जहा गाँव के चन्द्रिका टोला में गोली लगने से 23 नवम्बर 19 की शाम को बलराम यादव की मौत हो गई थी, इस मामले में परिजनों ने शालनी दूबे और उसकी बेटी आकृति दूबे सहित अन्य को हत्यारोपी बनाया था, घटना के महीनो बीतने के बाद भी पुलिस आज तक शालनी दूबे और उसकी बेटी आकृति दूबे सहित अन्य को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
आज दिन में पुलिस के वर्दी में एक दरोगा हत्यारोपी के घर का सारा सामान एक ट्रक संख्या MP06-GA/1108 में लदवाकर कही ले जाने के फ़िराक में थे तभी किसी ने मृतक बलराम के परिजनों को ये सूचना दे दी.
जिस पर मौके पर परिजनों ने पहुँच कर सामान से लदे ट्रक व साथ में दरोगा को रोक कर खोराबार थाने पर सूचना दे दिया, जिस पर खोराबार पुलिस मौके पर पहुँच कर सामान से लदे ट्रक व दरोगा को थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है.
परिजनों का कहना है की खोराबार पुलिस ट्रक के साथ मौजूद दरोगा को बचाने के फ़िराक में है. ताज़ा समाचार मिलने तक खोराबार थाने पर परिजन काफी संख्या में मौजूद है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :