यूजीसी ने यूजी-पीजी के संशोधित एकेडमिक कैलेंडर की गाइडलाइंस को दी मंजूरी, बच्चों की पूरी फीस होगी वापस

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंडर ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर  (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर (पीजी) के संशोधित एकेडमिक कैलेंडर और इससे संबंधित गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है।

एक एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिशों के बाद अधिकारियों ने यूजी पीजी फर्स्ट ईयर एडमिशन, नए सत्र की शुरुआत और परीक्षाओं की तिथियां तय की हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए नया सत्र (2020-21) 1 नवंबर से शुरू होगा।

2020-21 के शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर के पहले साल के छात्रों के लिए ये गाइडलाइंस जारी की गई हैं। शिक्षा मंत्री अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है।

इसके अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी कि लॉकडाउन या दूसरे घटकों की वजह से माता-पिता की ओर से देखे जा रहे वित्तीय संकट को कम करने के लिए बच्चों की फीस पूरी लौटा दी जाएगी। 31 नवंबर 2020 तक सभी छात्रों के आवेदन रद्द करने के कारण ये फसला लिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button