कमजोरी के साथ आज हुई शेयर बाज़ार की शुरुआत, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट
घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। वैश्विक बाजार में बीते सत्र में आई गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ है।
गिरावट की वजह: कारोबारियों ने बताया कि कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैंकों में अनियमित वित्तीय व्यवहारों के बारे में खबर आने और यूरोप के कई हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर उठने की आशंकाओं के चलते दुनिया भर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में घाटे के साथ कारोबार हो रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 फीसदी बढ़कर 41.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, इंफ्राटेल और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स देखते है तो आज आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और फार्मा की शुरुआत बढ़त पर हुई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :