भदोही : पिता ने हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तो बेटी ने अपना लिया हिंदू धर्म
भदोही जिले में एक युवती को बोन टीबी हो गया है जिसकी वजह से युवती जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है आर्थिक हालात खराब होने की वजह से उसके पास इलाज के पैसे नहीं है
भदोही जिले में एक युवती को बोन टीबी हो गया है जिसकी वजह से युवती जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है आर्थिक हालात खराब होने की वजह से उसके पास इलाज के पैसे नहीं है जिसको लेकर उसने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है वही दूसरी तरफ पिता की अश्लील हरकतों की वजह से कुछ वर्ष पहले युवती अपने घर से गुजरात चली गई थी इस दौरान युवती ने अपना धर्म परिवर्तित भी कर लिया है युवती मुश्लिम से हिन्दू हो गई है l
पीड़ित युवती प्रतिभा ने बयां किया अपना दर्द –
घोसिया इलाके की रहने वाली युवती के मुताबिक 2012 में जब उसकी मां की मौत हो गई तो उसके बाद उसके पिता ने दूसरा निकाह कर लिया उस समय युवती की उम्र करीब 14 साल थी युवती का आरोप है की उस समय उसका पिता उससे अश्लील हरकतें करने लगा पिता की हरकतों से आजिज आकर वह गुजरात चली गई और वहां उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया वह मुश्लिम से हिंदू हो गई ,युवती ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम प्रतिभा रखा है l
लखनऊ : आर्थिक तंगी के चलते अमीनाबाद के पटरी दुकानदार ने जहर खाकर दी जान
कुछ साल गुजरात में रहने के बाद काम के सिलसिले में वह नोएडा गई जहां ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी l दिल्ली से कानपुर आते समय मैनपुरी के पास बस पलट गई जिसमें उसको चोट लग गई थी उस हादसे की वजह से अब युवती को बोन टीबी हो गया है और उसकी रीढ़ की हड्डी गलने लगी है इस हालात में युवती अब अपने घर भदोही आ गई है।
कौशांबी : पुलिस ने तीन साइबर शातिर को किया गिरफ्तार
घर पर उसका पिता इस समय नहीं है ,कुछ स्थानीय लोगो की मदद से युवती को जरूरत का सामान मिल रहा है l युवती की हालत इस समय ऐसी ही है की वह बैठ तक नहीं सकती है वह बिस्तर पर पड़ी है l युवती के पास इलाज कराने के पैसे नहीं हैं युवती ने इसके लिए शासन प्रशासन से मदद मांगी है l
जिलाधिकारी भदोही राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सुनिए वीडियो –
सोशल मीडिया पर अपनी इलाज की मदद की गुहार युवती ने लगाई है जिसके बाद इस मामले को शासन स्तर पर संज्ञान में लिया गया जिसके बाद जिलाधिकारी ने सीएमओ और एसडीएम से जांच कराई जांच में पता चला है कि करीब दो लाख रुपया का खर्च युवती के इलाज में होगा जिलाधिकारी का कहना है कि लखनऊ पीजीआई में जल्द युवती का इलाज कराया जाएगा ,मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज कराया जायेगा l
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :