भारत में कोरोना के 43 नए मरीज, तीन ठीक हो कर लौटे

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की माने तो देश में अब तक कोरोना के 43 मामले निकल के सामने आए हैं, इनमें से पॉजिटिव 3 मरीजों को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है।

केरल में एक तीन साल के बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बच्चा हाल ही में अपने परिवार के साथ इटली से आया था। वहीं, जम्मू में भी 63 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। महिला हाल ही में ईरान की यात्रा करके लौटी थी।

corona virus

ये भी पढ़े : अच्छी खबर: 100 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना वायरस को मात, जानें कहां और कैसे हुआ यह चमत्कार

कोरोना वायरस के अपडेट 

  • पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने फुलवारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर एक अस्थायी मेडिकल कैंप तैयार किया है।
  • दिल्ली एयरपोर्ट में कोरोना वायरस को ले कर अब सावधानी बरती जा रही है,अब COVID-19 को लेकर तैयार रहने का समय है। छोटी सावधानियां और योजनाएं बड़ा बदलाव ला सकती है।
  • श्रीनगर में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ईरान में फंसे छात्रों के परिवार के सदस्यों से की मुलाकात की।
  •  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 43 मामले सामने आए हैं, इनमें से 40 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
  •  कतर ने इटली से आने और जाने वाली उड़ानों को रद कर दिया है। इसके साथ ही बांग्लादेश, चीन, मिस्र, भारत, ईरान, इराक, लेबनान, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button