सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों को दी शुभकामनायें
The UP Khabar
देश भर में होली का पावन त्यौहार कल मनाया जायेगा। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में होली के त्यौहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जहाँ एक तरफ बाजार रंग बिरंगे रंगों और गुलालों से सज गए हैं तो वही दूसरी तरफ गलियों में घरों से गुझियों की खुशबू फ़ैल रही है. आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि होली भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। अपने बधाई सन्देश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व संपूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो।
पर्व एवं त्योहारों की लंबी परंपरा, भारत की प्राचीन गौरवशाली परंपरा का उदाहरण है। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री ने साथ ही साथ यह सलाह भी दी है कि कोरोना वायरस को देखते हुए आवश्यक जागरूकता और सावधानी भी अवश्य बरतें। आपको बता दें कि आईएसएम अपना देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चपेट में है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सावधान रहने की चेतावनी दे रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :