किसानों ने खोला गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा…

गाजियाबाद के रईस पुर के गांव के किसानों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है किसानों का कहना है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने उनके साथ धोखा किया है वह धोखे से सस्ती दरों पर उनकी जमीनें ले ली है गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने किसानों की जो जमीन अधिग्रहण की थी.

उस पर मधुबन बापूधाम परियोजना के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया था आज जैसे ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारी जेसीबी मशीन और और बुलडोजर लेकर अधिकरण जमीन पर काम करने के लिए गए तो वहां किसानों ने रास्ता जाम कर दिया और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की और बुलडोजर के आगे लेट गए और हाथों में सब्जियां लेकर प्रदर्शन किया.

किसानों का कहना है कि वह अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे वहीं महिलाओं ने भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण पर आरोप लगाया है कि अगर उनकी जमीनें चली गई तो खेतीबाड़ी कैसे करेंगे कैसे वह अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे क्योंकि खेतीबाड़ी से ही उनके परिवार का पालन पोषण होता है हालांकि मौके पर जिला प्रशासन और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी पहुंचे हैं और किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button