IPL 13: स्टेडियम में बिना दर्शकों के इस तरह किया गया शोर का इंतज़ाम, पहला मैच रहा इस टीम के नाम

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस (CSK Vs MI) को पांच विकेट से हरा दिया. चेन्नई की जीत के हीरो अंबाति रायडू  चुने गए, जिन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. रायडू ने अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाए.

स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन और टेलीविजन पर रंगों का तड़का लगाने की कोई कसर नहीं छोड़ी गई। विकेट गिरने, चौके-छक्के पर दर्शकों के शोर का पूरा इंतजाम था। स्क्रीन पर ही डांस करती हुई चीयर लीडर्स भी मौजूद थीं। यही नहीं मैदान के बाहर वर्चुअल दर्शकों की भी व्यवस्था की गई थी। दुनियाभर के दर्शकों को वर्चुअल स्क्रीन पर जोड़कर रखा गया था।

टेलीविजन और स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर इन दर्शकों को दिखाया जा रहा था, जिससे क्रिकेटरों को यह अहसास हो कि उन्हें दर्शक देख रहे हैं। किसी भी शॉट, विकेट पर इन दर्शकोंं की प्रतिक्रिया को भी दिखाया गया। टेलीविजन पर दर्शकों का नकली शोर कुछ ज्यादा ही था। यह प्रयोग फुटबॉल लीग और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई शृंखला के बाद यहां भी आजमाया गया।

 

Related Articles

Back to top button