आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के ईनामिया सहित कुल तीन लुटेरे गिरफ्तार…
आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के ईनामिया सहित कुल तीन लुटेरे गिरफ्तार…
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर/लालगंज के कुशल निर्देशन में कंधरापुर प्रभारी निरीक्षक ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग करते हुए। भरवनाथ चौराहे पर मौजूद थे कि कुछ देर बाद वही पर प्रभारी स्वाट निरीक्षक मय हमराह व प्रभारी मेहनगर मय हमराही मिले।
पुलिस बल द्वारा आपस में अपराध एव अपराधियो तथा ईनामिया अभियुक्तगणो के सम्बन्ध में बात-चित की जा रही थी। कि जरिये मुखबीर खास सुचना मिली कि किशुनदासपुर की ओर से एक काले रंग के स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल पर तीन बदमाशान जिनके पास नाजायज असलहा एवं लूट के सामान के साथ भवरनाथ चौराहे होते हुए।
आजमगढ शहर में कोई गम्भीर घटना को अन्जाम देने जा रहे है । इस सूचना पर पुलिस बल को उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराकर सिलनी नदी पुल के पास दोनो तरफ गाढ़ाबंदी किया गया। कि थोड़ी देर में एक मोटर साईकिल से तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये । जिनको रूकने का ईशारा किया गया। तो पिछे बैठे दोनो बदमाशानो ने पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत फायर कर दिये।
पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षित तरिके से बचाव कर हिकमत अमली से सिखाये तरीके से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनो बदमाशो को किशुनदासपुर पर गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. मनीष यादव2.अमित विश्वकर्मा3.दीपक शर्मा और मौके पर जामातलाशी से 02 अदद देशी तमंचा,03 जिन्दा ,02 खोखा कारतूस,एक अदद देशी तमंचा,01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। और लूटी गयी माल मसरूका एक अदद टैबलैट,एक अदद भारत फाईनेन्स की रजिस्टर,4900 रूपये तथा एक छोटी बैग बरामद हुआ।तथा मौके से एक अदद मोटरसाईकिल बरामद हुआ। तीनों लुटेरे बदमाशों के ऊपर मुकदमा लिख कर जेल भेजा गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :