महिला दिवस स्पेशल : भारत की इस बेटी के बारे में आप को ज़रूर जानना चाहिए

THE UP KHABAR 

पूरी दुनिया में आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर द यूपी खबर आप को एक ऐसी महिला से रूबरू कराने जा रहा है, जो आज पूरे देश की गौरव बन चुकी है।

हम बात कर रहे है 2015 बैच की पीसीएस अधिकारी पूजा यादव की,  इलाहाबाद के केंद्रीय यूनिवर्सिटी से पोस्ट  ग्रेजुएट होने के बाद ,पूजा यादव ने अर्थशास्त्र इलाहाबाद की केन्द्रीय यूनिवर्सिटी से नेट JRF किया, जिसके बाद 2015 बैच की वह पीसीएस अधिकारी बनी ,2015 बैच में वह महिलाओं में दूसरे रैंक पर थी और पूरे बैच में वह 8 वे रैंक पर थी।

 

पूजा की पोस्टिंग लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर हैं, यहाँ पर उन्होंने थारू जनजाति के लोगो के लिए भी काफी अच्छे काम किए है।  2019 के आम चुनाव को शानदार तरीके से करवाने के लिए मुख्यनिर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू द्वारा भी सम्मानित किया गया था। पूजा ने बतौर एसडीएम बाराबंकी और शाहजहांपुर में भी शानदार काम किया है.

 

पूजा का जन्म जौनपुर जिले के बक्शा ब्लॉक के बरपुर गांव में हुआ था, पूजा न केवल देश, प्रदेश और अपने गृह जनपद जौनपुर का नाम बल्की  अपने पिता  फूलचंद्र यादव का भी नाम रौशन कर रही है , बता दें पूजा यादव के पिता फूलचंद्र यादव झांसी के संयुक्त निदेशक अभियोजन के पद पर रह चुके है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button