ED के शिकंजे में YES बैंक के फाउंडर, घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार

रविवार : (ED) प्रवर्तन निदेशालय ने YES बैंक के फाउंडर राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, ED के अधिकारियों ने बड़ी पूछताछ के बाद राणा कपूर को देर रात 3 बजे गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक राणा कपूर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे।

20 घंटे चली पूछताछ के बाद राणा कपूर को ED ने बॉल एजेंसी कार्यालय में गिरफ्तारी किया गया। इससे पहले ED ने शुक्रवार को बैंक के फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है, ताकि वह देश छोड़कर भाग न सकें।

अधिकारियों ने बताया कि डीएचएफएल द्वारा एक कंपनी को दिए 600 करोड़ रुपये का कर्ज भी ED की जांच के केंद्र में है। केंद्रीय एजेंसी कुछ कॉरपोरेट कंपनियों को कर्ज देने में कपूर की भूमिका और इसके बाद उनकी पत्नी के खातों में रिश्वत की रकम डाले जाने के मामले की भी जांच कर रही है, उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश बिजली निगम में कथित पीएफ धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले समेत अन्य कथित अनियमितताएं भी एजेंसी की जांच के घेरे में है।

माना जा रहा है कि मामले में वित्त मंत्रालय की सक्रियता की वजह से यस बैंक का संकट एक महीने से पहले खत्म हो सकता है, यस बैंक में 49 फीसद हिस्सेदारी खरीदने का फैसला कर चुके भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के प्रमुख रजनीश कुमार ने शनिवार को कहा कि यस बैंक में अधिकतम 10,000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक यस बैंक को संभालने में सरकारी बीमा कंपनी एलआइसी की भी मदद ली जा सकती है।

 

 

Related Articles

Back to top button