अरे…ये क्या, बैंक ऑफ इंडिया के खातों का अचानक कैसे हुआ जीरो बैलेंस, खातों से निकले इतने करोड़
The UP Khabar
कानपुर। बैंक ऑफ इंडिया की महाराजपुर शाखा के खाता धारकों के उस समय होश उड़ गए जब उनको पता चला कि उनके खातों से उनका सारा पैसा गायब हो गया और बैलेंस ज़ीरो हो गया। देखते ही देखते बैंक के 21 खाता धारकों को 1.20 करोड़ का चूना गया। आंचलिक शाखा प्रबंधक ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच टीम गठित कर खाता धारकों को ये भरोसा भी दिलाया कि उनका पैसा वापस आ जायेगा। बैंक में हुई इस घटना के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए बैंक शाखा के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।
दिहाड़ी कर्मी ने ऐसे लगाया चूना
बैंक में हुई इस घटना की जब जांच करायी गई तो पता चला कि 21 ग्राहकों के खातों से तकरीबन 1.20 करोड़ रुपये हाथीपुर निवासी दिहाड़ी कर्मचारी पंकज गुप्ता ने अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर बैंक खाता धारकों को चूना लगाया। पंकज गुप्ता ने खेल कर्मचारियों की आइडी और पासवर्ड के जरिए खेला और करोड़ों की चपत लगायी।
बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मनीष सागर ने जानकारी दी कि जांच करने पर पता चला में कि हाथीपुर निवासी दिहाड़ी कर्मचारी पंकज गुप्ता ने एक बैंक कर्मी का पासवर्ड चुराकर धन स्वजनों व दोस्तों के खातों में ट्रांसफर किया था। 21 बचत खातों से 50 लाख व एफडी का 70 लाख रुपये लेन देन किया गया।
अभी तक 21 खातों से धन निकालने की जानकारी हो चुकी है। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मनीष सागर ने कहा कि इन सभी खाताधारकों का जितना धन निकाला गया है, वह ब्याज सहित उनके खाते में डाला जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :