UP सीएम योगी कोविड-19 विषय पर करेंगे समीक्षा बैठक

सीएम योगी के आज के तय कार्यक्रम

UP CM Yogi Adityanath will hold a review meeting with Team-11 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को अब से थोड़ी देर में लोकभवन टीम-11 के अधिकारियों के साथ कोविड-19 से संबंधित कार्ययोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके बाद 12:30 बजे लोकभवन में सीएम के समक्ष होगा ‘फार्मा/बल्क ड्रग पॉलिसी’ का प्रस्तुतीकरण होगा। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव समेत संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव भी शामिल होंगे।

हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार, नरेंद्र तोमर को मिला प्रभार

इसके बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी वीसी के माध्यम से मेरठ मंडल के विकास कार्यों और कोविड कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में मंडल और जिलास्तरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्रीगण, स्थानीय सांसद और विधायकगण भी शामिल होंगे।

कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर..

बता दे कि  देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत में इसी साल नवंबर तक कोरोना वायरस की वैक्सीन आ सकती है. कोरोना वैक्सीन को लेकर हाल ही में रूस के सॉवरेन वेल्थ फंड ने भारत में कोरोनावायरस की वैक्सीन स्पूतनिक V के क्लीनिकल ट्रायल और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डॉ रेड्डीज लैब से हाथ मिलाया है।

मोदी सरकार के किसानों से जुड़े बिल पास करने पर मायावती ने दी ये नसीहत…

दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक RDIF भारतीय कंपनी को वैक्सीन की 10 करोड़ डोज की सप्लाई करेगी. RDIF के सीईओ ने बताया कि स्पूतनिक V वैक्सीन एडिनोवायरल वेक्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित है और अगर इसका ट्रायल सफल होता है तो यह नवंबर तक भारत में उपलब्ध होगी।

मिर्ज़ापुर : पुलिस का चालान काटना पड़ा भारी, युवक ने दे दी जान

RDIF ने एक बयान में कहा कि उसके और डॉ रेड्डीज के बीच हुए समझौते से लोगों को जान कोरोना वायरस से बचाना मुख्य उद्देश्य है. कंपनी ने कहा कि रूसी वैक्सीन एडिनोवायरल वेक्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित है और दशकों तक इस पर 250 से अधिक क्लिनिकल स्टडीज हो चुकी है.

 

Related Articles

Back to top button