युवाओं की ललकार, हुंकार से #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस इतिहास रचेगा- हसंराज मीना

युवाओं की ललकार,हुंकार से #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस इतिहास रचेगा – हसंराज मीना

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है और देश में बढ़ती बेरोजगारी की भयावहता सोशल मीडिया पर चीख चीख कर दस्तक दे रहा है आदिवासी युवक हंसराज मीना युवाओं की सनसनी बन चुके है और युवाओं को न्याय दिलाने तक आवाज जारी रखने की खुली बात कह रहे है बेरोजगार इतिहास रच रहा है. जिस युवा को साल 2014 में विचारधारा की नींद की गोली देकर तुमने सुला दिया था, अब वो जाग गया हैं। यह इस आंदोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब लड़ाई आरपार की होगी। #NationalUnemploymentDay

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश व देश की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि जब जवान भी ख़िलाफ़, किसान भी ख़िलाफ तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार.

सुर्य प्रयाप सिहं ने भी युवाओं बेरोजगारों का जबरदस्त समर्थन किया है. सपा प्रवक्ता जुही सिहं सहित समाजवादी पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता इस मुहिम मे जबरदस्त ढंग से बेरोजगारों का साथ दे रहे है.

पिछड़ा जन विकास के राष्ट्रीय महासचिव सपा नेता आर.बी.यादव ने कहा आज नौजवानों के सामने रोजी रोटी का संकट है हम सरकार तक बेरोजगारों की आवाज पहुँचा रहे है. उनके हक की हर आवाज को पिछड़ा जन विकास का समर्थन आगे भी जारी रहेगा. आगे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय नेताजी मुलायम सिहं यादव 22 वर्ष पहले इलाहाबाद मे बोल रहे थे मै उस कार्यक्रम में मौजूद था उन्होंने कहां देश की सबसे बडी समस्या बेरोजगारी है पढ लिखकर बेरोजगार युवक हताश न हो सरकार बनी तो रोजगार देंगे और सबको न देसके तो जो बचेंगें उन्हें भत्ता देंगे! #NationalUmemploymentDay

Related Articles

Back to top button