युवाओं की ललकार, हुंकार से #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस इतिहास रचेगा- हसंराज मीना
युवाओं की ललकार,हुंकार से #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस इतिहास रचेगा – हसंराज मीना
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है और देश में बढ़ती बेरोजगारी की भयावहता सोशल मीडिया पर चीख चीख कर दस्तक दे रहा है आदिवासी युवक हंसराज मीना युवाओं की सनसनी बन चुके है और युवाओं को न्याय दिलाने तक आवाज जारी रखने की खुली बात कह रहे है बेरोजगार इतिहास रच रहा है. जिस युवा को साल 2014 में विचारधारा की नींद की गोली देकर तुमने सुला दिया था, अब वो जाग गया हैं। यह इस आंदोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब लड़ाई आरपार की होगी। #NationalUnemploymentDay
जिस युवा को साल 2014 में विचारधारा की नींद की गोली देकर तुमने सुला दिया था, अब वो जाग गया हैं।
यह इस आंदोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब लड़ाई आरपार की होगी।#NationalUnemploymentDay
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) September 17, 2020
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश व देश की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि जब जवान भी ख़िलाफ़, किसान भी ख़िलाफ तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार.
जब जवान भी ख़िलाफ़, किसान भी ख़िलाफ
तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 17, 2020
सुर्य प्रयाप सिहं ने भी युवाओं बेरोजगारों का जबरदस्त समर्थन किया है. सपा प्रवक्ता जुही सिहं सहित समाजवादी पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता इस मुहिम मे जबरदस्त ढंग से बेरोजगारों का साथ दे रहे है.
5 बजे शाम का तोहफ़ा बड़ा डरावना होगा, सपने आएंगे, मोदी जी l
ढ़ोल, मजीरा, थाली कटोरा सब बजेगा l जमीन पर लाठी भी पटक सकते हैं l#17Baje17Minute— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 17, 2020
पिछड़ा जन विकास के राष्ट्रीय महासचिव सपा नेता आर.बी.यादव ने कहा आज नौजवानों के सामने रोजी रोटी का संकट है हम सरकार तक बेरोजगारों की आवाज पहुँचा रहे है. उनके हक की हर आवाज को पिछड़ा जन विकास का समर्थन आगे भी जारी रहेगा. आगे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय नेताजी मुलायम सिहं यादव 22 वर्ष पहले इलाहाबाद मे बोल रहे थे मै उस कार्यक्रम में मौजूद था उन्होंने कहां देश की सबसे बडी समस्या बेरोजगारी है पढ लिखकर बेरोजगार युवक हताश न हो सरकार बनी तो रोजगार देंगे और सबको न देसके तो जो बचेंगें उन्हें भत्ता देंगे! #NationalUmemploymentDay
आदरणीय नेताजी मुलायम सिहं यादव 22 वर्ष पहले इलाहाबाद मे बोल रहे थे मै उस कार्यक्रम में मौजूद था उन्होंने कहां देश की सबसे बडी समस्या बेरोजगारी है पढ लिखकर बेरोजगार युवक हताश न हो सरकार बनी तो रोजगार देंगे और सबको न देसके तो जो बचेंगें उन्हें भत्ता देंगे! #NationalUmemploymentDay
— R.B.Yadav (@YRBSamajwadi) September 17, 2020
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :