खुशखबरी! सोने और चांदी की कीमतों में आज देखने को मिली भारी गिरावट, जानिए रेट
वैश्विक दरों में गिरावट के बीच आज भारत में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.85 फीसदी घटकर 51391 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 1.4 फीसदी लुढ़ककर 67798 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी जबकि चांदी सपाट स्तर बंद हुई थी।
कारोबारियों का मानना है कि सोने की कीमतों पर आज भी दबाव जारी रह सकता है. उन्होंने बताया कि बुधवार को हाजिर बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों तेज उछाल देखने को मिला था. मंगलवार के उछाल की वजह से आज की गिरावट के बावजूद सोना 53 हजार रुपये और चांदी 70 हजार रुपये के अहम स्तर से ऊपर ही रही.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये घटकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मंगलवार को यह 53,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :