कोरोना ने मुर्गे की बिक्री पर भी लाया स्कीम,जानिए क्या है सच्चाई
कोरोना वायरस के चपेट में इस समय पूरा विश्व आ गया है। यह वायरस चीन से आया है। अब तक चीन में कोरोना से 2,744 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना ने मुर्गे की बिक्री पर भी लाया स्कीम।अब मुर्गे भी बिकने लगें हैं स्कीम के तहत ।स्कीम लगाने के बाद भी ग्राहक खरीदने से बच रहे हैं।अलाउंस कर बेचे जा रहे हैं मुर्गे की मीट।।
दुकानदारों ने होली पर मुर्गे की खपत को देखते हुए मुर्गे की मीट की कीमत 60 रुपये किलो कर दिया गया है।
देखा जाय तो कीमत कम होने के बाद भी बिक्री ना के बराबर है ।
कोरोना वाइरस ने लोगों के अंदर इस कदर डर बना रखा हैं कि लोग इससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझ रहें है। इस वायरस के कारण मुर्गे कारोबारियों पर बहुत नुकसान हो रहा है।
जहां दस दिन पहले तक मुर्गे की मीट का दाम 140 रुपये किलो बिक रहा था ।
वहीं आज माइक से एलाउंस करने के बाद भी 60 रुपये किलो के मीट लोग खरीद नहीं रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :