झाँसी : ऑपरेशन वज्र’ ने ढहाया अपराधियों पर कहर
ड्रोन कैमरे से चिन्हित अवैध शराब के अड्डे पर छापा, चौदह सौ लीटर शराब बरामद
झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी0 के द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन वज्र’ के तहत शराब माफ़ियाओं के विरुद्ध नगर क्षेत्र में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
बीते रोज 15 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा रक्सा थाना अंतर्गत अवैध शराब बनाने एवं भंडारण के स्थानो को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से चिन्हित किया जा रहा था ।इसमें एरियल सर्विलांस के ज़रिये थाना रक्सा अंतर्गत ग्राम परबई चिन्हित किया गया।
कानपुर : SO ने फ़रियादी महिला को कहा अमर्यादित शब्द ‘अबकी बार ब्लाउज फाड़कर आना तब लिखूंगा केस’..
क्षेत्राधिकारी सदर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रक्सा, बड़ागांव, प्रेमनगर, महिला थाना प्रभारी मय पुलिस टीम थाना रक्सा अंतर्गत उपरोक्त चिन्हित शराब बनाने एवं भंडारण के स्थानो पर कबूतरा डेरा ग्राम परबई पर दविश दी गयी ।
लखनऊ-समय से दफ्तर न पहुंचने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की होगी निगरानी
मौके से लगभग 1400 ली0 कच्ची देशी शराब को बरामद किया गया एवं मौके पर शराब बनाने के उपकरण 04 भट्ठी आदि तथा लगभग 05 हजार कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब विक्री एवं निष्कर्षण में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रक्सा में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :